Rajasthan Crime: राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शंभूपुरा और चूरू में पुलिस ने एक साथ बड़ी छापेमारी की, (Rajasthan Crime) जिसमें तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में अफीम डोडा चुरा और अवैध शराब बरामद की। शंभूपुरा में पुलिस ने 101.140 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त किया, जबकि चूरू में एक ट्रक से 357 कार्टन शराब और बीयर बरामद की गई।
शंभूपुरा में अफीम तस्करी की कोशिश नाकाम
शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी करते हुए एक कार से 101.140 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त किया। पुलिस ने तस्कर का पीछा किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने तस्कर की तलाश तेज कर दी है।
चूरू में शराब तस्करी का पर्दाफाश
वहीं, चूरू जिले में सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस ने बोबासर पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक से 357 कार्टन अवैध शराब और बीयर बरामद की। यह शराब पंजाब से तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश खिलेरी को गिरफ्तार कर लिया, और जप्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan: सतीश पूनिया का तंज!’कांग्रेस सत्ता के लिए वैसे ही बैचेन जैसे कुंआरे शादी के लिए!