CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब दिया। ( CM Bhajanlal Sharma)इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। हालांकि, उनके संबोधन के दौरान भी फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस के सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे।
उधार नहीं रखता, सूद सहित चुकाता हूं: सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मेरे जीवन का सिद्धांत है कि मैंने किसी का उधार नहीं रखा, हमेशा सूद सहित चुकाया है। देखते जाइए आगे-आगे क्या होता है।”
कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उजागर हो रही: सीएम
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उभर कर बाहर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। कांग्रेस सिर्फ राजस्थान से ही नहीं, पूरे देश से भस्म होने वाली है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है, दिल्ली के चुनाव परिणाम देख लेना।”
4 साल बाद कांग्रेस की संख्या ना के बराबर होगी
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “अभी सरकार का एक साल हुआ है और विपक्ष की यह हालत है। चार साल बाद इनकी संख्या ना के बराबर होगी। मेरी बात लिख लीजिए, ये सदन में नजर भी नहीं आएंगे।”
कांग्रेस के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
सीएम ने लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने “राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे-समझे बोला, जो उनकी आदत है। कांग्रेस के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस अगले 25-30 साल भी सत्ता में नहीं आ सकती।”
जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन (JJM) में हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के समय में जल जीवन मिशन अंतिम पायदान पर था। उनकी सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता स्वच्छ जल से वंचित हो गई थी। JJM में कांग्रेस सरकार ने जो घोटाला किया है, वह सबके सामने है।”