CM के गृह जिले में दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या…. गहलोत ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

0

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या के मामले को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। (Rajasthan News)उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घटना को बेहद शर्मनाक बताया।

प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने की आत्महत्या

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस की निष्क्रियता और सुनवाई न होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिससे वे पीड़िता को परेशान करते रहे। इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपनी जान दे दी।

‘CM के गृह जिले में शर्मनाक घटना’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस की लापरवाही और सुनवाई न करने के कारण पीड़ितों को ऐसे कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि पुलिस के खिलाफ जनता की शिकायतों के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फरियादी मुख्यमंत्री की जनसुनवाई तक में पुलिस की उदासीनता की शिकायत कर रहे हैं।

भरतपुर पुलिस का जवाब

गहलोत के आरोपों के बाद भरतपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए बताया कि घटना की रिपोर्ट मिलते ही तुरंत प्रकरण दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आत्महत्या के मामले में भी परिजनों की शिकायत पर अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version