स्टिंग में फंसे विधायक, जोगेश्वर गर्ग का बड़ा बयान…क्या अब जाएगी कुर्सी या बच जाएगा मामला?

Rajasthan Political News:  राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान तीन विधायकों से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन मामले पर बड़ी और साफ प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच सदाचार समिति कर रही है और जैसे ही सच्चाई सामने आएगी, नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि नैतिकता का दायरा केवल विधायक या सांसद तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह नैतिक मूल्यों के अनुरूप (Rajasthan Political News)आचरण करे। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति जनप्रतिनिधि बनता है तो उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

“विधायक होने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है”

मुख्य सचेतक ने कहा, “विधायक भी इंसान हैं, देश के नागरिक हैं और जनप्रतिनिधि हैं। इसलिए उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे हर स्तर पर सही आचरण करें। यदि कोई व्यक्ति लोभ या लालच में गलत कदम उठाता है, तो उसके लिए नियमों में पर्याप्त प्रावधान मौजूद हैं।”

जोगेश्वर गर्ग ने स्पष्ट किया कि सदाचार समिति तीनों मामलों की गहन जांच कर रही है और शिकायतों की सत्यता के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के एक सदस्य को रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला अलग है, जबकि बाकी तीनों मामलों में कथित तौर पर लेनदेन नहीं हुआ, बल्कि केवल बातचीत सामने आई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “सिर्फ बात करना भी गलत है, यदि उसमें सहमति या हां भरने की स्थिति आती है।”

अध्यक्ष को पत्र लिखकर भेजा गया मामला

मुख्य सचेतक ने बताया कि जैसे ही यह मामला सामने आया, उन्होंने तुरंत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण को सदाचार समिति के पास भेजने की सिफारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। अब समिति अपनी जांच पूरी कर अध्यक्ष को अनुशंसा भेजेगी।

क्या है पूरा स्टिंग ऑपरेशन मामला?

यह मामला एक प्रमुख अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सामने आया है। गुप्त कैमरे से की गई रिकॉर्डिंग में विधायक निधि के खर्च को लेकर कथित भ्रष्टाचार दिखाया गया। इस स्टिंग में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के नाम सामने आए हैं।

फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक हलचल तेज है और सदाचार समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो आगे की कार्रवाई की दिशा तय करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version