ACB का बड़ा एक्शन! सवाई माधोपुर में थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा

0

 Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में 24 दिसंबर को अजमेर में 45,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था। ( Rajasthan News)इसके बाद 25 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले में भी एक थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ थाना प्रभारी

सवाई माधोपुर ACB ने रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र की कुस्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।

अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, कुस्तला पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन से जुड़ी अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। करेला निवासी देवराम मीना ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच शुरू की।

50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग

जांच में पता चला कि कुस्तला चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध बजरी परिवहन के मामले में पकड़कर पुलिस चौकी में खाली करवा दिया था। इसके बाद साधारण एमवी एक्ट में चालान बनाया गया। इस दौरान आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

रकम का लेन-देन और एसीबी का जाल

आरोपी ने मौके पर ही 30 हजार रुपये ले लिए और शेष 20 हजार रुपये बाद में देने की बात हुई। परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान 10 हजार रुपये की रकम चौकी इंचार्ज के कहने पर कांस्टेबल सियाराम को दी गई। बाकी 10 हजार रुपये बाद में देने की बात तय हुई।

रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ आरोपी

25 दिसंबर को जब परिवादी ने बाकी 10 हजार रुपये चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को दिए, तभी एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version