Home Politics अधिकारी न माने तो ठोक दो”! कौन हैं कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया?

अधिकारी न माने तो ठोक दो”! कौन हैं कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया?

0
Rajasthan News:

Rajasthan News: राजस्थान में नेताओं के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और संगरिया के कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया का एक और बयान सुर्खियों में है। (Rajasthan News)पूनिया ने बाड़मेर जिले के सेड़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा, “अगर अधिकारी आपकी बात नहीं मानें तो ठोक दो,” जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। इस बयान ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है।
युवाओं को परेशान नहीं होने की जरूरत, अधिकारी को ठोक दो”

अभिमन्यु पूनिया दो दिन पहले भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सेड़वा पहुंचे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे, जिन्होंने नशे के खिलाफ बाइक रैली निकाली। समारोह में पूनिया ने सूबे की भजनलाल सरकार और ब्यूरोक्रेसी पर हमला करते हुए कहा कि, “कोई परेशान करे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। युवा मजबूत है। बाड़मेर-जैसलमेर और मारवाड़ का युवा वैसे भी मजबूत है। अधिकारी को ठोक लिया करो।”

पूनिया का राजनीतिक सफर और बेबाक बयानबाजी

कांग्रेस के युवा नेता अभिमन्यु पूनिया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की थी। वे पूर्व में एनएसयूआई के राजस्थान अध्यक्ष रह चुके हैं और राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के महासचिव भी रहे थे। पूनिया अपने बेबाक बयानों और कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं और राहुल गांधी तथा सचिन पायलट की विचारधारा को फॉलो करते हैं। उन्हें पायलट गुट का समर्थक माना जाता है और वे पहले भी अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।

राजस्थान के अन्य नेताओं के विवादित बयान

यह पहला मौका नहीं है, जब राजस्थान के नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। पूनिया के अलावा, भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जैसे नेता भी अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। सरकार, विपक्ष और ब्यूरोक्रेसी पर हमलावर होते हुए ये नेता कई बार अपने बयानों से सियासी बवाल मचा चुके हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version