“चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने वाले राहुल-तेजस्वी के खिलाफ रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान!

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे ‘‘बेशर्मी” से झूठ फैला रहे हैं और निर्वाचन आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। प्रसाद ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि राहुल गांधी इन आरोपों के जरिए लोगों को ‘‘गुमराह” करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार(Ravi Shankar Prasad) संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। वे बेशर्मी से झूठ फैला रहे हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं।”

प्रसाद ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल

प्रसाद ने यह भी पूछा, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीट जीतीं, भाजपा ने 33 और कांग्रेस ने छह सीट हासिल कीं। तब भी यही निर्वाचन आयोग था। अगर लोग उन्हें वोट देते हैं, तो निर्वाचन आयोग ठीक है, लेकिन अगर वे हार जाते हैं, तो यह बुरा है। यह तर्क कैसे काम कर सकता है?”

महाराष्ट्र की ओर इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘क्या वहां भी वही निर्वाचन आयोग नहीं था” जहां कांग्रेस ने 13 लोकसभा सीट जीतीं, भाजपा और शिवसेना ने नौ-नौ, तथा राकांपा ने आठ सीट जीतीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्या निर्वाचन आयोग तभी सही है जब कांग्रेस जीतती है?” प्रसाद ने तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘इस देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्हें प्रधानमंत्री को झूठा कहने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। तेजस्वी यादव को सावधान रहना चाहिए कि वह राहुल गांधी के बहकावे में आकर उनके तौर-तरीके न अपना लें।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version