Radhmohan Das Agrawal: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल जयपुर में भाजपा की कार्यशाला को बीच में ही छोड़कर निकल गए। उन्हें दूसरे सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मंच साझा करना था, लेकिन वह नाराज होकर कार्यशाला से निकल गए।(Radhmohan Das Agrawal) उद्घाटन सत्र में राधामोहन दास अग्रवाल ने कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही थी।
कार्यशाला में अनुपस्थित नेताओं पर नाराजगी
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही थी, लेकिन इस कार्यशाला में कई बीजेपी नेता अनुपस्थित थे। इस पर राधामोहन दास ने अपनी नाराजगी जताई।
“जो काम नहीं करना चाहता, उसकी पार्टी में जगह नहीं” – राधामोहन दास
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा, “इस कार्यशाला में 14 में से 5 सांसद, 118 में से 72 विधायक ही पहुंचे। 11 सांसद प्रत्याशियों में से 8 और 82 विधायक प्रत्याशियों में से केवल 42 कार्यशाला में पहुंचे हैं। कार्यशाला में 8 जिलाध्यक्ष भी नहीं पहुंचे। 35 बीजेपी पदाधिकारियों में से भी 22 ही उपस्थित हुए हैं। ऐसे में क्यों न इन लोगों को बदल दिया जाए। जो पार्टी का काम नहीं करना चाहता, उसकी पार्टी में भी जगह नहीं होनी चाहिए।”
लिखित में कारण पूछने की बात कही
राधामोहन दास अग्रवाल ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से कहा कि जो लोग बिना बताए अनुपस्थित हुए हैं, उनसे लिखित में नहीं आने का कारण पूछा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े के लिए जयपुर में गुरुवार को कार्यशाला रखी गई थी, जिसमें तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी नदारद रहे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी नाराज हो गए और मंच छोड़कर चले गए।