Sachin Pilot: प्रियंका गांधी पर विवादित बयान से सियासत गर्म, सचिन पायलट ने बीजेपी नेता बिधूड़ी को घेरा

Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान की कड़ी निंदा की। पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं। ( Sachin Pilot)कांग्रेस सांसद और AICC महासचिव @priyankagandhi जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।”


प्रियंका गांधी पर विवादित बयान, बिधूड़ी ने मांगी माफी

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बिधूड़ी ने कहा,
“लालू यादव ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।”
इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बिधूड़ी ने माफी मांगी।


बीजेपी ने बिधूड़ी को कालकाजी से चुनाव मैदान में उतारा

भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। यहां से आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी वर्तमान विधायक हैं। कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है।

इस मुकाबले के त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, क्योंकि आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार आमने-सामने हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version