गुजरात से गरजी मोदी की आवाज़: पाकिस्तान को हटाना होगा आतंक का ज़हरीला कांटा, ऑपरेशन सिंदूर जारी!

PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को एक तीखा और स्पष्ट संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, “शरीर कितना भी स्वस्थ क्यों न हो, (PM Modi)अगर एक कांटा चुभा हो, तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय कर लिया है – हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे।”

भारत ने पाकिस्तान को तीन बार युद्ध में हराया

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने तीन बार पाकिस्तान को युद्ध में पराजित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपने पड़ोसियों की शांति चाहता है, लेकिन अगर बार-बार हमारी शक्ति को चुनौती दी जाएगी तो भारत भी वीरों की भूमि है।

“पाकिस्तान अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, युद्ध लड़ रहा है”

मोदी ने कहा, “हम इसे छद्म युद्ध (proxy war) नहीं कह सकते, क्योंकि 6 मई के बाद मारे गए लोगों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान मिला। उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडा लिपटा था और उन्हें सैन्य सलामी दी गई। यह साफ संकेत है कि ये आतंकवादी हमले पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध रणनीति का हिस्सा हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर को जन-बल से जीतना है

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “दुनिया सिंदूरिया सागर की गर्जना सुन रही है। भारत को बनाना और बचाना है तो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। यह अभियान सैन्य बल से शुरू हुआ था, लेकिन इसे जन-बल से जीतना होगा।”

भाषण में बार-बार आया पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र

  • पाकिस्तान का नाम: 12 बार
  • आतंकवाद का जिक्र: 11 बार
  • पाकिस्तानी सेना का जिक्र: 10 बार
  • पाकिस्तान की जनता (आवाम): 7 बार
  • भारतीय सेना के शौर्य का उल्लेख: 11 बार
  • ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र: 9 बार

अब सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी बात

प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब पाकिस्तान के साथ किसी अन्य विषय पर बातचीत नहीं करेगा। अब बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके (POK) पर ही होगी। भारत आतंकवाद के खात्मे तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version