Home Crime 5 साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश वासु जाट पुलिस...

5 साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश वासु जाट पुलिस पर फायरिंग…तस्करी के मामले में गिरफ्तार

0
Crime News

Crime News: जयपुर/चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पांच वर्ष पहले मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के (Crime News) मामले में 5 सालों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वासु उर्फ रामलाल जाट पुत्र गोरा राम निवासी सुथारों का वास थाना डांगियावास जोधपुर को गिरफ्तार किया हैं।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 30 जून 2019 को सदर निम्बाहेडा पुलिस ने नाकाबदी के दौरान एक फोरच्युनर कार को चैंकिग के लिए रूकवाया चाहा तो उसमें बैठे बदमाश गाड़ी भगाने लगे। पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की व वाहन छोडकर फरार हो गये। वाहन में 325 किलोग अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त किया था।

अनुसंधान के दौरान पूर्व मे पुलिस ने आरोपी कैलाश चन्द्र, शान्ति लाल, कालुराम व अन्य को गिरफतार किया गया। पुलिस जांच मे सामने आया कि जब्त शुदा डोडाचुरा वासु उर्फ राम लाल निवासी डांगीयावास जिला जोधपुर द्वारा मंगवाया गया था। जिसकी काफी तलाश के बाद भी गिरफ्तारी नही हो पाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी सदर निम्बाहैडा संजय शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम एएसआई कैलाश चंद्र, कांस्टेबल जीवन लाल व श्यामलाल द्वारा शनिवार को वांछित अपराधी वासु उर्फ राम लाल पुत्र गोरा राम जाट को गिरफतार कर लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version