“फर्जी DGP की पोल खुली: बजरी वाहनों से वसूली करता था ठग, ग्रामीणों की सतर्कता से गिरफ्तार”

0

FakeDGPArrested: राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस महानिदेशक (DGP) बताकर बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। मामला निवाई के बरोनी थाना इलाके का है, जहां जामडोली के पास यह शख्स पुलिस (Fake DGP Arrested)अधिकारी बनकर ग्रामीणों पर रौब जमा रहा था। आरोपी की पहचान लोकेश पुत्र गिर्राज मीणा निवासी जामडोली के रूप में हुई है।

बरोनी थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी ने गाड़ी पर लाल बत्ती और मल्टीकलर लाइट लगाई हुई थी, साथ ही DGP के नाम की नेम प्लेट भी लगी थी। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर धोखाधड़ी और अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है।


ट्रक चालकों को हुआ शक, खुली पोल

पुलिस को इस फर्जीवाड़े की जानकारी ट्रैक्टर चालकों से मिली, जिन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर DGP की नेम प्लेट लगी है और उसका चालक अवैध वसूली कर रहा है। ग्रामीणों ने नोहटा और काँटोली गांव के पास आरोपी को वसूली करते हुए पकड़ा। ट्रक चालकों को उसकी हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

डीएसपी मृत्यंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी जयपुर में टैक्सी चलाता है और उसके पास 3-4 वाहन हैं। उसने अपनी गाड़ी पर DGP राजस्थान की नेम प्लेट लगा रखी थी और थाना क्षेत्र में घूमकर बजरी वाहनों से वसूली कर रहा था। पुलिस अब आरोपी की हिस्ट्री खंगाल रही है।


ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी

ग्रामीणों और वाहन चालकों की सतर्कता के चलते इस फर्जी अधिकारी का भंडाफोड़ हो गया। आरोपी गाड़ी में मल्टीकलर लाइट और लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पुलिस अधिकारी का रौब जमा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version