Home Crime राजकॉम्प अधिकारी के ठिकानों पर ACB की बड़ी कार्रवाई…पोर्श-डिफेंडर समेत कई लग्जरी...

राजकॉम्प अधिकारी के ठिकानों पर ACB की बड़ी कार्रवाई…पोर्श-डिफेंडर समेत कई लग्जरी कारें, जयपुर-दिल्ली-गाजियाबाद में सर्च

0

Rajcomp officer: जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद स्थित ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने राजकॉम्प (Rajcomp officer) इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के खिलाफ छापेमारी की है। एसीबी की टीम ने उनके घरों में कीमती दस्तावेज, लग्जरी कारें और अन्य सामग्री जब्त की है। सर्च ऑपरेशन में दिल्ली और गाजियाबाद स्थित उनके घरों से पोर्श और डिफेंडर जैसी महंगी कारें बरामद हुई हैं।

एसीबी की शिकायत और जांच का विवरण

एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि छत्रपाल सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग कर धन अर्जित करने का आरोप था। जांच में सामने आया कि उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न संपत्तियों और वाहनों पर 2.39 करोड़ रुपए का निवेश किया, जो उनकी वैध आय से 85.62 प्रतिशत अधिक है। इस शिकायत का सत्यापन होने के बाद, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत को मामले की जांच सौंपी गई।

जयपुर में सुबह से जारी सर्च ऑपरेशन

एसीबी की टीम ने सुबह 6 बजे से जयपुर के अजमेर रोड स्थित रिधीराज अपार्टमेंट में छत्रपाल सिंह के फ्लैट पर छापा मारा। उनके गाजियाबाद और दिल्ली स्थित घरों पर भी कार्रवाई जारी है। छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई के तहत कई महत्त्वपूर्ण सबूत जुटाए जा रहे हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद से मिलीं पोर्श, डिफेंडर और अन्य लग्जरी गाड़ियां

एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि छत्रपाल सिंह के दिल्ली और गाजियाबाद स्थित आवासों पर छापेमारी के दौरान पोर्श, डिफेंडर, स्कॉर्पियो और थार जैसी महंगी गाड़ियां बरामद की गईं हैं। फिलहाल, एसीबी की टीमें छत्रपाल सिंह के आवास और अन्य संपत्तियों पर सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

छत्रपाल सिंह के ठिकानों पर एसीबी की रेड

  1. महादेव नगर, सोडाला, जयपुर: मकान नंबर 31 पर छापेमारी।
  2. श्याम नगर, अजमेर रोड, जयपुर: एयर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1206, 1306 और 1401 पर जांच।
  3. अशोक नगर, जयपुर: युधिष्ठिर मार्ग के प्लॉट नंबर 25 पर स्थित हैप्पी हार्ट फाउंडेशन फर्म में जांच।
  4. सिविल लाइन, जयपुर: इंडसइंड बैंक में सिंह की पहली पत्नी मोहिनी राठौड़ के लॉकर की जांच।
  5. राजा पार्क, जयपुर: सिंपली डिवाइन स्पा में छापेमारी।
  6. योजना भवन, जयपुर: राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के ऑफिस में एसीबी की टीम पहुंची।
  7. हनुमानगढ़: वार्ड नंबर 147 के 43 एसएसडब्लयू डबली बास मोलवी पर सर्च।
  8. गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: राजनगर एक्सटेंशन के सी-402, फॉर्च्यून रेजीडेंसी में फ्लैट पर जांच।
  9. वैशाली, गाजियाबाद: सेक्टर 9 स्थित ला-टेक सॉल्यूशन फर्म में एसीबी की छापेमारी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version