Home State Haryana हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी को कमान, अनिल विज ने...

हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी को कमान, अनिल विज ने ली मंत्री पद की शपथ, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

0

Haryana Chief Minister: हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित हुआ। नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री ( Haryana Chief Minister) पद की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें शपथ दिलाई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अनिल विज, कृष्णलाल पंवार और राव नरबीर सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राव नरबीर सिंह, जो बादशाहपुर सीट से विधायक हैं, ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी हुआ।

मुख्यमंत्री पद की शपथ

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें शपथ दिलाई। सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

मंत्री पद की शपथ

अनिल विज, कृष्णलाल पंवार और राव नरबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। राव नरबीर सिंह, जो बादशाहपुर सीट से विधायक हैं, ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं। चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी।

एनडीए का शक्ति प्रदर्शन

इस मौके पर पंचकूला में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version