kota News: कोटा रेल मंडल में गुरुवार सुबह बूंदी-तालेड़ा स्टेशनों के बीच उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन (20981) के एक लोहे के टुकड़े से टकराने की घटना सामने आई है। (kota News)रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह टुकड़ा टाइबार फेंसिंग का हिस्सा था, जो स्टेशनों और रेलवे आवासों की बाड़बंदी में उपयोग होता है। ट्रेन चालक ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को मौके पर रोक दिया और स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को आगे बढ़ाया।
लोकेशन पर टाइबार फेंसिंग नहीं होने से बढ़े सवाल
घटना स्थल पर न कोई स्टेशन था और न ही रेलवे आवास, जिससे स्थानीय लोगों ने इस टुकड़े के टाइबार फेंसिंग का हिस्सा होने पर संदेह जताया है। लोगों ने इस घटना को संभावित साजिश से जोड़ते हुए चिंता व्यक्त की है। लोहे के टुकड़े को गार्ड द्वारा साथ ले जाने की भी जानकारी दी गई है।
जांच के आदेश जारी
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के बूंदी के पास आने से पहले पटरी पर लोहे का टुकड़ा पाया गया था।