पढ़ाई से आगे जीवन की तैयारी, नवोदय विद्यालय खेरली में छात्रों को मिला वैज्ञानिक करियर मार्गदर्शन और नई सोच

Career Guidance News

Career Guidance News: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खेरली (जिला–दौसा) में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Centre for Community Resilience and Advocacy Foundation (CCRAF) के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर संबंधी सही दिशा एवं वैज्ञानिक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अनामिका चक्रवर्ती, मुख्य सलाहकार  दीपक आमेटा एवं आशीष वैष्णव द्वारा किया गया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को विषय चयन, अभिरुचि एवं क्षमता की पहचान, विभिन्न शैक्षणिक धाराओं, उच्च शिक्षा के अवसरों, प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों तथा दीर्घकालिक करियर योजना पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सीसीआरएएफ के संस्थापक एवं निदेशक  राम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की पहलें आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने, उन्हें जागरूक करने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं संस्था के सह-संस्थापक एवं निदेशक डॉ. गणेश नारायण चौधरी ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सुदृढ़ एवं करियर के प्रति अधिक केंद्रित बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद हुसैन एवं उप-प्रधानाचार्य  रामरूप मीणा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर मार्गदर्शन से जुड़े ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सही समय पर उचित दिशा प्रदान करते हैं, जिससे वे अधिक जागरूक, अनुशासित एवं लक्ष्य-उन्मुख बनते हैं।

कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में करियर के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास एवं भविष्य की योजना बनाने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। समग्र रूप से यह आयोजन विद्यालयी शिक्षा को अधिक उद्देश्यपूर्ण एवं जीवनोपयोगी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version