नागपुर में प्रेम का खूनी खेल! पत्नी ने बीमार पति की ली जान, रघुवंशी हत्याकांड जैसा सनसनी

nagpur murder case

nagpur murder case: नाजायज संबंधों  की खातिर पति की हत्या का एक और मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के नागपुर  की है। खबर है कि यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गंभीर रूप से बीमार पति का कत्ल कर दिया। हालांकि, महिला ने पहले तो पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के सामने वह टूट गई और सारी सच्चाई उगल दी। (nagpur murder case)पुलिस का कहना है कि 30 वर्षीय महिला दिशा रामटेक ने बिस्तर पर पड़े पति चंद्रसेन रामटेक की आशिक आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला की मदद से हत्या कर दी।

आसिफ का प्यार परवान….

मामला तारोड़ी खुर्द इलाके का है। खबर है कि लकवा का शिकार होने के बाद से ही रामटेक बिस्तर पर था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि पति की बीमारी के चलते ही दिशा और आसिफ का प्यार परवान चढ़ा।अब जब चंद्रसेन को दिशा और आसिफ के रिश्ते का पता चला, तो जमकर विवाद शुरू हो गया। पुलिस का कनहा है कि इस तनाव के बाद ही चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की साजिश की गई थी।

शुक्रवार को दिशा ने चंद्रसेन को कथित तौर पर बिस्तर पर पकड़ा और आसिम ने तकिया लेकर उसका चेहरा दबा दिया। पुलिस ने बताया है कि महिला शुरुआत में दावा करती रही कि पति की मौत बीमारी के चलते हुई है, लेकिन पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में गला घोटे जाने की बात सामने आई। पुलिस की पूछताछ में दिशा ने जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड

मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम ने हनीमून पर हत्या कर दी थी। खबरें हैं कि सोनम का अपने ही पिता के कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते उसने पति को मार दिया। फिलहाल, इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजा की लाश 2 जून को मेघालय की एक घाटी में मिली थी। जबकि, पत्नी सोनम लापता थी। बाद में उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version