Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुके हैं। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं धुलियान से हिंदू परिवारों के पलायन की खबर सामने आ रही है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि धुलियान में 400 से ज्यादा हिंदू परिवारों को हिंसा और डर के माहौल के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा है।
लगातार बिगड़ रहे हालात
मुर्शिदाबाद और धुलियान में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। रविवार सुबह धुलियान में फायरिंग की खबरें आईं और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। वाहनों में आगजनी की घटनाएं भी दर्ज की गईं हैं।
शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में कट्टरपंथियों को खुली छूट दी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू समुदाय की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को स्थिति की जानकारी दी गई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो अदालत से हस्तक्षेप की मांग की गई है।
पुलिस का दावा…. स्थिति नियंत्रण में
हालांकि स्थानीय पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। अब तक हिंसक प्रदर्शन और दंगों के सिलसिले में 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को देखते हुए हाईकोर्ट ने अशांत इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर विरोध और तनाव की आग अभी ठंडी होती नजर नहीं आ रही है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा और शांति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।