Mumbai Bomb Threat: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की ईमेल आईडी पर मेल के जरिए भेजी गई।
धमकी भरे ईमेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी” दिए जाने का हवाला दिया गया है। मेल में दावा किया गया है कि(Mumbai Bomb Threat) इस कार्रवाई के बदले ताज होटल और एयरपोर्ट को निशाना बनाया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा अलर्ट
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले के बाद से देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके अलावा कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त ऑपरेशन जारी हैं।
भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान की साजिशें
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और भारत के खिलाफ नापाक साजिशें रचने लगा। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया। इसी के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा करनी पड़ी। मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली धमकी ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद देश में आतंकी गतिविधियों को लेकर बढ़ी चिंता के बीच यह धमकी नई चुनौती बनकर उभरी है।