सांसद का बड़ा आरोप…भील प्रदेश के बाद फिर उगला जहर, TSP क्षेत्र के योग्य अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग का हक!

MP Rajkumar Raut : सांसद राजकुमार रोत (MP Rajkumar Raut )ने टीएसपी क्षेत्र की एसआई भर्ती में अनियमितताओं पर सवाल उठाते हुए सरकार से मांग की है कि शिड्यूल एरिया के योग्य अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में अब तक कोई फर्जी मामला नहीं आया है और सरकार को गलत तरीके अपनाने वाले अभ्यर्थियों की वेरिफिकेशन करनी चाहिए। रोत का यह बयान योग्य उम्मीदवारों के हक की रक्षा के लिए सरकार की जिम्मेदारी को उजागर करता है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में BAP की एंट्री!

राजकुमार रोत अब तीन दिन तक झारखंड में रहेंगे। यहां वे अपनी पार्टी के विस्तार के लिए बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ के बाद अब हम झारखंड में भी चुनाव लड़ेंगे। हमारी तैयारी वहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। राज्य का संगठन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।

बीजेपी के लिए उप-चुनाव चुनौती

राजकुमार रोत ने कहा, “यह उप-चुनाव भाजपा के लिए काफी मुश्किल होगा। उन्होंने अब तक न तो युवाओं के लिए काम किया है, न ही बुजुर्गों के लिए। वे योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतार पाए हैं। इसलिए जनता उन्हें जवाब देगी।”

BAP के विजयी दावे

उन्होंने कहा, “मुझे जब बांसवाड़ा का सांसद बनाया, तभी चौरासी की जनता ने मुझसे प्रॉमिस किया था कि यहां से BAP का उम्मीदवार ही जीतेगा। हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। सभी सीटों पर भाजपा की हार होगी।” उन्होंने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर आदिवासियों के इतिहास को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया।

आदिवासियों के हक की लड़ाई

राजकुमार रोत ने यह भी कहा कि आदिवासी पहली बार अपने हक, अधिकार और संस्कृति की बात कर रहा है तो इन्हें क्यों लग रहा है कि माहौल खराब हो रहा है। जब वे अपने हक अधिकार की बात नहीं कर रहे थे तब इन्हें अच्छा लग रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version