लखनऊ में हकीम के घर छापा, 300 असलहे और 20 बोरे कारतूस देख पुलिस भी चौंकी!

Illegal Weapons

Illegal Weapons: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित मिर्जागंज गांव में पुलिस ने एक हकीम  के घर छापा मारकर अवैध हथियारों (Illegal Weapons) का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

हकीम के घर से बरामद हुए 300 असलहे और 20 बोरे कारतूस

गुरुवार देर रात चले सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान 300 अवैध असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। सर्च के दौरान किसी को भी घर के पास आने की अनुमति नहीं दी गई। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया और भारी फोर्स तैनात कर दी गई।

हकीम सलाउद्दीन चला रहा था अवैध असलहा फैक्ट्री

पुलिस के अनुसार, 72 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला, जो पेशे से हकीम है, अपने घर में अवैध असलहा निर्माण का गोरखधंधा चला रहा था। बरामद हथियारों में 312 बोर, 315 बोर, डीबीबीएल रायफल और पिस्टल शामिल हैं। पुलिस ने सलाउद्दीन के साथ-साथ उसकी पत्नी, बेटी और एक अन्य युवक से पूछताछ की।

घर में चल रही थी राज्यव्यापी सप्लाई की तैयारी

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि घनी आबादी वाले इलाके में यह असलहा फैक्ट्री चलाकर प्रदेश भर में हथियारों की सप्लाई की जा रही थी। सलाउद्दीन के घर में बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना पुलिस के लिए संदिग्ध बन गया था, जिससे यह कार्रवाई की गई।

हकीम की पारिवारिक पृष्ठभूमि

सलाउद्दीन की पत्नी और दो बेटियां हैं। एक बेटी नॉर्वे में रहती है, जबकि दूसरी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले तक वह मिर्जागंज में डाकघर के पास अपना दवाखाना चला रहा था। इस छापेमारी और भारी मात्रा में हथियार बरामदगी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हथियारों की सप्लाई चेन की तलाश में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version