Home Uncategorized Rajasthan : किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के लोकगीत पर किया दिलकश...

Rajasthan : किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के लोकगीत पर किया दिलकश डांस, “किरोड़ी बाबा है सोने की चीज” का जादू

0

Kirodi Meena News : राजस्थान में उपचुनावों की गहमागहमी के बीच बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के “गमछा डांस” की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब बीजेपी (Kirodi Meena News )नेता किरोड़ी लाल मीणा भी मैदान में उतर आए हैं। डोटासरा के डांस को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर “आइटम बॉय” का नया नाम भी मिल चुका है। ऐसे में राजनीति के इस दिलचस्प मोड़ पर नेताओं का ये अनोखा अंदाज़ जनता के बीच खासा आकर्षण बना हुआ है।

चुनावी माहौल में नेताओं का डांस बना चर्चा का विषय, किरोड़ी लाल मीणा के ठुमके वायरल

राजस्थान उपचुनावों के गर्म माहौल में राजनीतिक मंचों पर नेताओं का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का “गमछा डांस” पहले ही सुर्खियों में था, इसके बाद खींवसर से बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा के ठुमके चर्चा में रहे। अब, बीजेपी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा का जोशीला डांस वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह दौसा में अपने भाई के समर्थन में महिलाओं संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

“किरोड़ी बाबा है सोने की चीज”: महिलाओं के लोकगीत पर झूमे किरोड़ी

दौसा में चुनावी प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा का रंगीला अंदाज़ देखने को मिला। ढाणी गांव में अपने भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगते हुए किरोड़ी बाबा ने महिलाओं के लोकगीत “किरोड़ी बाबा है सोने की चीज” पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में किरोड़ी का जोश और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता साफ नजर आती है। उनके हाथों को हवा में लहराते हुए डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जो चुनावी माहौल में एक नया रंग भर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version