Kotputli Borewell Accident: भूखी-प्यासी मासूम 9 दिन से फंसी, टनल की दिशा पर सवाल!

Kotputli Borewell Accident: राजस्थान के कोटपूतली में 120 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम बच्ची चेतना को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। NDRF और SDRF की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। बच्ची तक पहुंचने के लिए बोरवेल के समानांतर 170 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है, (Kotputli Borewell Accident:)जिसके बाद टनल के जरिए बच्ची तक पहुंचने की योजना है। लेकिन, टनल खुदाई में ऑक्सीजन लेवल कम होने से परेशानी आ रही है।

टनल की दिशा पर उठे सवाल

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पहले देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया, जिसमें अम्ब्रेला की मदद से बच्ची को 30 फीट ऊपर खींच लिया गया था। इसके बाद समानांतर गड्ढा खोदकर टनल बनाने का फैसला किया गया। हालांकि, अब यह आशंका जताई जा रही है कि टनल की दिशा गलत हो सकती है क्योंकि काफी खुदाई के बावजूद बच्ची तक नहीं पहुंचा जा सका है।

चेतना की हालत पर अनिश्चितता

बोरवेल में फंसी चेतना को 9 दिन से न खाना मिला है, न पानी। प्रशासन ऑक्सीजन पाइप के जरिए पहुंचा रहा है। बच्ची का मूवमेंट जांचने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला गया था, लेकिन दो दिन बाद से मूवमेंट नजर नहीं आ रहा। ऐसे में बच्ची की वर्तमान स्थिति का पता लगाना मुश्किल हो गया है।

जनता की प्रार्थनाएं और प्रशासन की चुनौती

इस हादसे ने प्रशासन के प्रयासों और तकनीकी चुनौतियों को सामने रखा है। आम जनता बच्ची की सलामती की दुआ कर रही है। रेस्क्यू टीम हर संभव प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन ऑपरेशन में आई दिक्कतें चिंता बढ़ा रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version