Rajasthan Police: कोटा। देशभर के छात्रों का सपना संवारने वाली कोचिंग नगरी कोटा में खाकी की छवि पर दाग लगने का मामला सामने आया है। एक पुलिसकर्मी पर कोचिंग छात्र को डरा-धमकाकर ₹5000 वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
यह मामला सिर्फ पैसे की उगाही का नहीं, बल्कि उस डर का है, जिससे बाहर से पढ़ाई करने आए छात्र अक्सर जूझते हैं। घर-परिवार से दूर रहकर भविष्य बनाने आए छात्रों के लिए (Rajasthan Police) पुलिस सुरक्षा का प्रतीक होती है, लेकिन जब वही डर का कारण बन जाए, तो सवाल पूरे सिस्टम पर उठते हैं।
दुकान पर खड़े थे छात्र, पहुंची 112 की गाड़ी
शिकायत के मुताबिक, पश्चिम बंगाल का रहने वाला छात्र कोटा के कुल्हाड़ी थाना क्षेत्र के बेंचमार्क इलाके में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रहा है। छात्र अपने एक दोस्त के साथ इलाके की एक दुकान पर खड़ा था, तभी 112 नंबर की पुलिस गाड़ी वहां पहुंची।
गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी ने दोनों छात्रों को धमकाया और उनसे ₹5000 की वसूली कर ली। पीड़ित छात्र का आरोप है कि कांस्टेबल हरेंद्र ने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
नशे के केस की धमकी, गाड़ी में घुमाता रहा
छात्र ने शिकायत में बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने दोनों को मादक पदार्थ के मामले में फंसाने की धमकी दी और काफी देर तक पुलिस गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा। इतना ही नहीं, कांस्टेबल ने शराब की दुकान से शराब मंगवाई और उसका भुगतान भी छात्रों से करवाया। छात्र ने शराब की दुकान पर किए गए ऑनलाइन पेमेंट का जिक्र भी अपनी शिकायत में किया है।
कांस्टेबल निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरू
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल हरेंद्र (बेल्ट नंबर 734) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। मामले को गंभीर मानते हुए निलंबन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कोचिंग नगरी कोटा में छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, जगह-जगह हेल्पलाइन नंबर और निगरानी तंत्र पहले से मौजूद हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी द्वारा ही छात्र से वसूली का आरोप सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
