Tral Encounter: हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया है। (Tral Encounter) घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, खासतौर पर पहलगाम हमले के बाद।
पुलवामा के त्राल क्षेत्र में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
गुरुवार को पुलवामा जिले के नादिर त्राल गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। सेना की चिनार कोर ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था।
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।
शोपियां में ऑपरेशन ‘केलर’ के तहत तीन आतंकी मारे गए
मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के शुकरू केलर जंगल क्षेत्र में एक और बड़ा ऑपरेशन चलाया। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए।
मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकियों ने घेराबंदी होते देख गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए।
मारे गए आतंकियों का खतरनाक इतिहास
- शाहिद कुट्टे – शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी
- अप्रैल 2024: श्रीनगर में विदेशी पर्यटकों पर हमला
- मई 2024: बीजेपी सरपंच की हत्या
- फरवरी 2025: प्रादेशिक सेना कर्मियों की हत्या में संदिग्ध
- लश्कर का कैटेगरी-A आतंकवादी
- अदनान शफी डार – वंडुना मेलहोरा, शोपियां निवासी
- अक्टूबर 2024 में लश्कर में भर्ती
- बाहरी मजदूरों की हत्या में शामिल
- कैटेगरी-C का सक्रिय आतंकी
- तीसरा आतंकी – पहचान की पुष्टि लंबित
- कई आतंकी घटनाओं में शामिल होने की आशंका