Rajasthan Crime News: जयपुर के एक नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। 16 जनवरी को साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल का (Rajasthan Crime News) लॉक खुलवाने के बाद पता चला कि मौत से पहले टीचर ने सुसाइड किया और ससुरालवालों की प्रताड़ना झेली।
सुसाइड से पहले बनाए 4 वीडियो
मुस्कान ने मौत से 14 घंटे पहले 4 वीडियो बनाए, जिसमें उन्होंने रोते हुए अपनी प्रताड़ना की कहानी बताई। वीडियो में पति प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा, और सास मितु शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
श्याम नगर थाने में मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार जैन ने दामाद प्रियांश शर्मा और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और इसी के चलते उसने जान दे दी।
पिता का कहना है कि जब मुस्कान 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तब प्रियांश शर्मा भी उसी के साथ ट्यूशन पढ़ता था। साथ पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी के लिए दबाव बनाया गया।
शादी के बाद बढ़ी परेशानियां
19 नवंबर 2022 को दोनों की शादी हुई, लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया। जनवरी 2023 में दोनों चंडीगढ़ में रहने लगे, लेकिन रिश्तों में अनबन बढ़ती गई।
5 जनवरी 2025 को मुस्कान को ससुराल वालों ने भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया गया कि वह सीढ़ियों से फिसलकर गिर गई थी। सात दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 12 जनवरी को उनकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल से हुआ खुलासा
SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम में सिर में गहरे खून के क्लॉट और शरीर में 8 फ्रैक्चर मिले। मुस्कान की मौत के 4 दिन बाद उनके मोबाइल से वीडियो सामने आए, जिनमें उन्होंने अपनी प्रताड़ना का खुलासा किया।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के अनुसार, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।