साजिश, बंधक और लूट: एक दिन के नौकर ने परिवार की गैरमौजूदगी में उड़ा दिए करोड़ों!

Jaipur Robbery

Jaipur Robbery: जयपुर के विद्याधर नगर में बंधक बनाकर 1.50 करोड़ रुपए के गहने लूटने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले रखे गए नौकर ने अपने साथियों के साथ (Jaipur Robbery)मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

नौकर ने साथियों संग दिया वारदात को अंजाम

लूट की घटना अंबाबाड़ी निवासी ज्योति अग्रवाल के घर हुई। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे, उनके घर में नया रखा गया नौकर अशोक अपने दो साथियों को लेकर पहुंचा। उन्होंने चाकू की नोंक पर ज्योति को धमकाया और विरोध करने पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अलमारी से करीब 1.50 करोड़ के गहने लूटकर फरार हो गए।

घायल महिला ने किसी तरह दी सूचना

लुटेरों के जाने के बाद, घायल ज्योति ने किसी तरह अपने परिवार को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया और जांच शुरू कर दी। वारदात स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहरभर में नाकाबंदी करवाई गई है।

पूजा के दौरान किया हमला, तिजोरी से लूटे गहने

एडीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार, ज्योति के पति देवेंद्र अग्रवाल न्यू आतिश मार्केट में हार्डवेयर-सेनेट्री की दुकान चलाते हैं। मधुबनी, बिहार निवासी अशोक को उन्होंने घरेलू नौकर रखा था। अशोक ने अपने दो साथियों को बुलाकर, पूजा के दौरान ज्योति का तौलिये से मुंह दबाया, हाथ-पैर बांधकर फर्श पर गिरा दिया। तीसरे बदमाश ने तिजोरी का लॉक तोड़कर गहने निकाल लिए।

फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक लंगड़ाकर चलता है। वारदात के बाद उसके बिहार भागने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस की टीम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर उसकी तलाश में दबिश दे रही है। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version