Utkarsh Coaching: महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा संचालित होने के दौरान 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। ( Utkarsh Coaching)अचानक हुई इस घटना से संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हुए छात्रों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अजीब गंध से शुरू हुई परेशानी
पुलिस के अनुसार, कक्षा के दौरान अचानक एक अजीब गंध आने लगी, जिसके कारण छात्रों को खांसी होने लगी। दम घुटने से वे बेहोश हो गए। यह कक्षा कोचिंग संस्थान की दूसरी मंजिल पर चल रही थी।
घटना के बाद अस्पताल में हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और युवाओं के बीच तनातनी भी हुई। उच्च अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
चिकित्सकों का बयान
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि छात्रों को गंध के कारण खांसी और सांस लेने में परेशानी हुई, जिससे वे बेहोश हो गए। ठंड के कारण खिड़कियां और दरवाजे बंद थे, जिससे हालात बिगड़ गए।
प्रशासन और निगम की सक्रियता
घटना के बाद ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने तत्काल कमेटी गठन के आदेश दिए। मानसरोवर जोन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महापौर ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की जांच जारी
महेश नगर थाना प्रभारी कविता शर्मा के अनुसार, कोचिंग संस्थान और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की गई। पानी के पाइपों में लीकेज की आशंका भी जांची गई, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। मामले के कारणों की गहन जांच जारी है।
“धुएं के कारण छात्रों का दम घुटा और वे बेहोश हो गए,” – कविता शर्मा, थानाप्रभारी, महेश नगर
सांसद ने की छात्रों से मुलाकात
जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी देर रात अस्पताल पहुंचीं और भर्ती छात्रों से मुलाकात की। अस्पताल के बाहर धरना देर रात तक जारी रहा।