Looteri Dulhan: हर शिकार अमीर: इंजीनियर, ज्वेलर, बिजनेसमैन तक, झूठे केस से करोड़पति बनी ‘लूटेरी दुल्हन’

0

Looteri Dulhan: जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीरों को निशाना बनाती थी। (Looteri Dulhan)शादी के बाद वह ब्लैकमेल करके पैसे हड़प कर फरार हो जाती थी। आरोपी महिला उत्तराखंड की रहने वाली है और अब तक तीन शादियां कर चुकी है।


झोटवाड़ा में ज्वेलर्स से 6.5 लाख रुपये और 30 लाख के आभूषण लेकर फरार

महिला ने अपनी तीसरी शादी जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से की थी। शादी के चार महीने बाद, उसने 6.5 लाख रुपये नकद और 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के डायमंड आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गई। इसके बाद ज्वेलर्स ने मुरलीपुरा थाने में 29 जुलाई 2023 को मामला दर्ज कराया।


पहले आगरा और गुरुग्राम में भी की थी ठगी

आरोपी महिला ने पहले आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी अपना शिकार बनाया था। आगरा के व्यापारी से उसने राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपये वसूल किए थे। इसके बाद गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी 10 लाख रुपये हड़पने के बाद उसे संगीन धाराओं में फंसा दिया था।


महिला का ठगी का तरीका और पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पहले अमीर या तलाकशुदा पुरुषों से संपर्क करती थी और उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करती थी। फिर वह शादी करके परिवार का विश्वास जीतने के बाद घर से सामान चुराकर गायब हो जाती थी। आरोपी ने पहले पति और उसके परिवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल किया था।


पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम, आरोपी की गिरफ्तारी

मुरलीपुरा थाने में मामले की गंभीरता को देखते हुए, एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल के निर्देशन में पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई थी। इस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अब उससे पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य मामलों की जांच भी की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version