जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025: कैलाश खेर का मजेदार बयान, ईला अरुण की कश्मीर दास्तां और ब्रिटिश कॉमेडी का तड़का

0

JLF 2025 Jaipur: जयपुर के गुलाबी शहर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF 2025 Jaipur) का दूसरा दिन भी बेहद खास रहा। इस दौरान ब्रिटिश कॉमेडियन डेविड वॉलियम्स ने अपने सेशन में दर्शकों को खूब गुदगुदाया, वहीं फोक सिंगर और अभिनेत्री ईला अरुण ने कश्मीर की कहानियां साझा कीं। इसके अलावा, मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपने सेशन “तेरी दीवानी: शब्दों के पार” में शिरकत की और अपनी आगामी किताब के बारे में बताया।

“MBA टाइप लोग कन्फ्यूज, CEO बन जाते हैं” – कैलाश खेर

फेस्टिवल में कैलाश खेर के सेशन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “MBA टाइप लोग बहुत कन्फ्यूज होते हैं, और जो सबसे ज्यादा कन्फ्यूज होता है, वही CEO बन जाता है, क्योंकि उसकी टीम भी कन्फ्यूज लोगों की होती है।” कैलाश खेर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी आगामी किताब का नाम इसी विचार पर आधारित होगा।

ईला अरुण ने साझा की कश्मीर की कहानियां

फेस्टिवल के “मेमोरीज फ्रॉम द स्क्रीन एंड स्टेज” सेशन में फोक सिंगर और अभिनेत्री ईला अरुण तथा थिएटर अभिनेता-निर्देशक एम.के. रैना शामिल हुए। ईला अरुण ने कश्मीर में अपने नाटक के अनुभव साझा करते हुए वहां के हालात की झलक पेश की। वहीं, एम.के. रैना ने कहा कि “फिल्मों में कश्मीर को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाता, क्योंकि वे कश्मीर को सही मायनों में जानते ही नहीं हैं।”

ब्रिटिश कॉमेडियन डेविड वॉलियम्स के सेशन से हुई दिन की शुरुआत

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत ब्रिटिश कॉमेडियन डेविड वॉलियम्स के सेशन “टेल्स ऑफ कॉमेडी” से हुई। इस दौरान उन्होंने कॉमेडी और कल्पना पर अपने विचार साझा किए, जिससे श्रोता खासे प्रभावित हुए। इसके बाद, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी अपने ह्यूमर से श्रोताओं को गुदगुदाते नजर आए।

संगीत संध्या में बिखरेगा सुरों का जादू

फेस्टिवल के दूसरे दिन की शाम भी खास रहने वाली है। इवनिंग परफॉर्मेंस के दौरान संगीत प्रेमियों को एक शानदार संगीतमयी प्रस्तुति देखने को मिलेगी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत 30 जनवरी को हुई थी और यह साहित्य का महाकुंभ 3 फरवरी तक चलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version