Home Crime चंदवाजी में ज्वेलरी लूट की वारदात! पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार...

चंदवाजी में ज्वेलरी लूट की वारदात! पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

Crime News: जयपुर जिले के चंदवाजी थाना पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ मारपीट और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए अंतराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Crime News)पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने नीमराना में शराब ठेका लूटने की वारदात को भी स्वीकार किया है।

घटना का विवरण

जयपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि 11 दिसंबर को चंदवाजी थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कंवरपुरा नदी में तीन बदमाशों ने ज्वेलर से ज्वेलरी भरा बैग लूट लिया। परिवादी रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 5:20 बजे जब वह अपनी दुकान से बैग लेकर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने सिर पर बंदूक से हमला कर बैग छीन लिया और फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई और टीम गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया। तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी और पूछताछ

पुलिस ने सोनू यादव, मनीष यादव उर्फ मन्नू उर्फ नितिन, अभिषेक सोनी, और रवि सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों के पास से अवैध हथियार और वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई।

लूट का षड्यंत्र और अन्य खुलासे

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लूटपाट का षड्यंत्र रचने के लिए कंवरपुरा में रैकी की थी। तीसरी बार में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। नीमराना में चोरी की गई मोटरसाइकिल वारदात में इस्तेमाल की गई थी। इसके अलावा, आरोपियों ने नीमराना में एक शराब ठेके पर भी लूटपाट करना स्वीकार किया है।

आगे की जांच जारी

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य शामिल व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। लूटे गए ज्वेलरी सामान को बरामद करने का प्रयास भी जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version