Rajasthan: जयपुर के 297वें स्थापना दिवस पर राजस्थानी लोक कला का जश्न, अल्बर्ट हॉल में जयपुर लोकरंग उत्सव!

Jaipur Foundation Day

Jaipur Foundation Day: जयपुर की स्थापना के 297वें वर्ष पूरे होने पर सोमवार को अल्बर्ट हॉल में भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। (Jaipur Foundation Day)यह कार्यक्रम जयपुर लोकरंग उत्सव के तहत होगा, जो शाम छह बजे से शुरू होगा। हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने इस अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस आयोजन के तहत पिछले एक महीने से लगातार सांस्कृतिक गतिविधियां हो रही हैं।

150 लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति

समापन समारोह में 150 से अधिक लोक कलाकार राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की प्रस्तुति और सुपरस्टार गायक थानू खा का कार्यक्रम शामिल रहेगा। समारोह के दौरान शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

समाज में समरसता और संस्कृति का प्रचार

महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर स्थापना के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना है। पिछले एक महीने में श्याम भजन संध्या, कव्वाली, क्रिकेट प्रतियोगिता, हेरिटेज वॉक, अंताक्षरी, गोरबंद और राजस्थानी लोकगीत कार्यक्रम जैसे विविध आयोजन किए गए। इन आयोजनों से न केवल शहरवासियों को लोक कला की पहचान हुई बल्कि स्वच्छता और सामाजिक समरसता का भी प्रचार किया गया।

समापन समारोह की विशेषताएं

जयपुर स्थापना दिवस के समापन समारोह में राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता की छटा देखने को मिलेगी। इस दौरान लोक कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा, जिससे जयपुर के सांस्कृतिक धरोहर को और बढ़ावा मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version