मालिक चिल्लाता रहा लेकिन होटल गिरा दिया गया…क्या यह सिर्फ अवैध निर्माण था या कुछ और दफन था?

Jaipur News

Jaipur News: जयपुर में मालवीय नगर सेक्टर-9 (अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने) स्थित एक निर्माणाधीन 5-मंजिला (G+4) होटल को शनिवार को धराशायी कर दिया गया। कार्रवाई से पहले भारी मशीनों से इमारत की संरचना कमजोर करने के लिए जेसीबी मशीनों से ड्रिलिंग और खुदाई की गई।

होटल के मालिकों ने JDA की कार्रवाई का विरोध किया और आरोप लगाया कि यह पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल है। उनके अनुसार नगर निगम से उन्होंने अनुमति ली (Jaipur News)थी और ₹1,25,000 जमा भी कराए थे। मालिकों ने कहा कि उनकी लीगल टीम या आर्किटेक्ट से बातचीत किए बगैर ही इमारत को अवैध करार देकर तोड़ा गया।

JDA जोन-1 के तहसीलदार शिवांग शर्मा ने बताया कि यह निर्माण क्षेत्र-निर्धारण के विरुद्ध था — रेजिडेंशियल क्षेत्र में बिना अनुमति कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए होटल बनाया गया था। JDA के डिप्टी इंफोर्समेंट ऑफिसर इस्माइल खान ने भी कहा कि इस निर्माण के लिए प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली गई।

 मौके पर सपोर्ट दिए गए क्रेन

करीब 90 गज के भू-खंड पर खड़ा यह होटल सात महीनों में लगभग पूरा बन चुका था; एक्सटीरियर का काम पूरा और इंटीरियर चल रहा था। शनिवार को बेसमेंट के पास खुदाई के दौरान इमारत में दरारें पड़ने लगीं और एक तरफ झुकाव भी आ गया। इमारत को गिरने से बचाने के लिए मौके पर दो क्रेन लगाकर अस्थायी सपोर्ट दिया गया था, लेकिन अंततः प्राधिकरण ने कार्रवाई कर भवन को धराशायी कर दिया।

पड़ोसी और साक्षी

पड़ोस में रहने वाले महेंद्र हल्दिया ने बताया कि शनिवार के दौरान बेसमेंट खोदने पर ही दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और गहमागहमी बनी रही।


क्या बोले अधिकारी और मालिक — तात्कालिक स्थिति

  • मालिक: “हमने निगम से अनुमति ली थी, आर्किटेक्ट से बात नहीं की गई, लीगल नोटिस नहीं मिला।”
  • JDA: “रेजिडेंशियल जोन में अनधिकृत कॉमर्शियल निर्माण और बेसमेंट के कारण कार्रवाई आवश्यक थी।”
  • स्थिति: इमारत सुरक्षित रूप से हटाई जा रही है; जांच और आगे की कार्रवाई JDA करेगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version