Tahawwur Rana: लगभग 16 साल बाद, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दिए जाने के बाद अब उसे विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है, जो गुरुवार दोपहर तक राजधानी पहुंच सकता है। (Tahawwur Rana) सूत्रों के मुताबिक, राणा के दिल्ली पहुंचते ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और उसे तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तीन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम, तीन खुफिया अफसरों के साथ उसकी कस्टडी लेने अमेरिका पहुंची थी। इससे पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। भारतीय टीम ‘आत्मसमर्पण वारंट’ की पुष्टि के बाद अमेरिका रवाना हुई थी ….यह किसी भगोड़े को दूसरे देश से लाने के लिए ज़रूरी प्रक्रिया होती है।
दिल्ली में होगी पेशी
मुंबई पुलिस के अलावा, एनआईए ने भी 26/11 हमले की साजिश को लेकर दिल्ली में मामला दर्ज किया था। इसलिए तहव्वुर राणा को पहले दिल्ली लाया जाएगा, जहां NIA उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। तिहाड़ जेल की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है।
क्या हैं तहव्वुर राणा पर आरोप?
राणा को मुंबई आतंकी हमलों में वांटेड घोषित किया गया है। आरोप है कि वह इस हमले के मुख्य मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का सहयोगी था। वह लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के संपर्क में था। वह पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2009 में उसे अमेरिका में एफबीआई ने गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने नवंबर 2009 में तहव्वुर राणा, डेविड हेडली और अज्ञात लोगों के खिलाफ UAPA की धारा 18, 120B, 121A और सेक्शन 6(2) के तहत मामला दर्ज किया था। इन पर भारत के विभिन्न हिस्सों में लश्कर और हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों की मदद से भविष्य के हमलों की साजिश रचने का आरोप है।
अमेरिका में राणा की स्थिति और सुविधाएं
अमेरिकी जेल में राणा को सामान्य कैदी सुविधाएं दी गई थीं, जिनमें तीन समय का पोषणयुक्त भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा शामिल थी। अपनी याचिका में राणा ने दावा किया था कि वह पार्किंसंस जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, इसलिए उसे विशेष चिकित्सा सुविधा मिली। धार्मिक आधार पर उसे हलाल भोजन भी उपलब्ध कराया गया, जैसा कि अमेरिका में मुस्लिम कैदियों के लिए किया जाता है।
आज भारत की जमीन पर होगा राणा
लॉस एंजिल्स से उड़ान भरने वाला विशेष विमान आज भारत पहुंचेगा। अमेरिका की जेल में पांच साल से बंद राणा को अमेरिकी एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। उसके भारत आने के बाद इस हाई-प्रोफाइल केस में न्यायिक प्रक्रिया तेज़ होने की उम्मीद है।