Home Rajasthan Rajasthan:जयपुर माइनिंग टीम की कार्रवाई!कानोता में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में...

Rajasthan:जयपुर माइनिंग टीम की कार्रवाई!कानोता में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में 5 वाहन जब्त”

0
Illegal Mining:

Illegal Mining: माइनिंग विभाग की टीम ने  को कानोता के पास हरडी हरध्यानपुरा में अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा और एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। (Illegal Mining)टीम ने गोपनीय तरीके से अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही दो जेसीबी मशीन, तीन डंपर, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।

दिलचस्प बात यह है कि टीम ने सरकारी वाहनों की बजाय डंपर का उपयोग किया, जिससे कार्रवाई की गोपनीयता बनी रही और किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। टीम के जयपुर एमई श्री श्याम कापडी ने बताया कि इस गोपनीय कार्रवाई से जब्ती की प्रक्रिया आसानी से संपन्न हो पाई, जिससे मशीनरी और वाहनों को मौके से हटने से पहले ही जब्त किया जा सका।

प्रमुख शासन सचिव माइंस श्री टी. रविकान्त के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ राज्यभर में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जयपुर के कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version