IIFA2025: राजस्थान की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के अंदाज हमेशा अनोखे होते हैं, और इस बार IIFA 2025 के मेहमानों का स्वागत कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया! (IIFA2025)पुष्कर के रेतीले टीलों पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने IIFA की भव्य ट्रॉफी उकेरी, जिस पर लिखा था – ‘Rajasthan Welcomes You’। यह कलाकृति सिर्फ IIFA का स्वागत ही नहीं बल्कि राजस्थान की शाही परंपरा, कला और संस्कृति की शानदार झलक भी पेश करती है।
बॉलीवुड सितारों का जयपुर में धांसू एंट्री, शाहरुख-शाहिद से लेकर माधुरी-करण तक करेंगे जलवा बिखेरने की तैयारी!
IIFA 2025 की सिल्वर जुबली का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है और इसके लिए बॉलीवुड का कारवां लगातार यहां पहुंच रहा है। अब तक माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जैसे सितारे जयपुर की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। वहीं, आज शाहरुख खान, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर भी जयपुर पहुंचने वाले हैं।
IIFA 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’
इस बार IIFA 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखी गई है, जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने की याद में खास तौर पर तैयार की गई है। यह भव्य आयोजन न केवल अवॉर्ड सेरेमनी होगा बल्कि इसमें बॉलीवुड का ग्लैमर, धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक से भरी एक यादगार रात होने वाली है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पेशल सेशन,
7 मार्च को IIFA के पहले इवेंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित एक खास सेशन आयोजित किया जाएगा – ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’। इसमें बॉलीवुड की धड़कन माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता डायरेक्टर गुनीत मोंगा अपने अनुभव साझा करेंगी। यह कार्यक्रम रात 8:30 बजे हयात रिजेंसी, मानसरोवर में होगा, जिसमें महिलाओं के फिल्म इंडस्ट्री में योगदान, संघर्ष और उपलब्धियों पर चर्चा होगी।
9 मार्च को IIFA 2025 का ग्रैंड फिनाले
IIFA 2025 का सबसे बड़ा धमाका 9 मार्च को होने वाला है, जब इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। बॉलीवुड के चहेते स्टार कार्तिक आर्यन इस अवॉर्ड नाइट को होस्ट करेंगे। इस बार अवॉर्ड शो में खासतौर पर OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाली सफलता को भी सेलिब्रेट किया जाएगा।
लग्जरी और सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम!
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए जयपुर के सबसे महंगे सुईट की बुकिंग की गई है, जो इटालियन डिजाइन से तैयार किया गया है। यह 3BHK प्राइवेट सुईट होटल के सेकंड फ्लोर पर स्थित है, जिसे पूरी तरह से सिक्योर कर दिया गया है। इस सुईट में एक प्राइवेट लाइब्रेरी, क्लासिक आर्टवर्क और बेहद शानदार ड्रॉइंग रूम भी शामिल हैं।
सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी इस बार IIFA के रंग में रंग दिया गया है। एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर IIFA ट्रॉफी रखी गई है, जहां सेलेब्रिटीज और आम लोग सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। यह आम फैंस के लिए एक खास मौका है, जहां वे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।
400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे
रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जयपुर में दस्तक देंगे, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बनने वाला है। राजस्थान की रॉयल्टी, यहां के भव्य किले और मेहमाननवाजी के बीच बॉलीवुड सितारों का जलवा कुछ अलग ही स्तर पर दिखाई देगा।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि IIFA 2025 में जयपुर अगले दो दिनों तक ‘बॉलीवुड नगरी’ बनने वाला है!