Home State Haryana बीकानेर की IAS अधिकारी के पति की हरियाणा चुनाव में हार, शादी...

बीकानेर की IAS अधिकारी के पति की हरियाणा चुनाव में हार, शादी को सिर्फ 11 महीने हुए!

0
Haryana Chunav Result

Haryana Chunav Result: हरियाणा विधानसभा चुनावों के (Haryana Chunav Result )नतीजों के बीच जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जीत की लहर है, वहीं राजस्थान की बेटी IAS परी बिश्नोई के लिए यह चुनाव निराशाजनक रहा। परी बिश्नोई के पति भव्‍य बिश्नोई आदमपुर सीट से चुनाव हार गए। कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने उन्हें 1268 वोटों के नजदीकी अंतर से पराजित किया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भव्य बिश्नोई को 64103 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के चंद्र प्रकाश को 65371 वोट मिले। इस चुनावी हार के साथ ही आदमपुर सीट पर 56 साल बाद बिश्नोई परिवार की हार दर्ज हुई है। भव्य बिश्नोई, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं, जिनका परिवार इस सीट पर दशकों से प्रभावी रहा है।

आदमपुर: बिश्नोई परिवार का गढ़

आदमपुर सीट को बिश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर भजनलाल बिश्नोई 9 बार चुनाव जीत चुके हैं। यह पहली बार है जब इस सीट पर बिश्नोई परिवार को हार का सामना करना पड़ा है। आदमपुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है, और इस सीट पर परिवार की राजनीतिक पकड़ लंबे समय से कायम रही थी।

बीकानेर की IAS बेटी परी बिश्नोई

भव्‍य बिश्‍नोई की पत्‍नी परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर के काकड़ा गांव की रहने वाली हैं। परी ने साल 2019 में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रवेश किया था। यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली थी। परी की पहली पोस्टिंग सिक्किम कैडर में हुई थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया। परी और भव्य बिश्नोई की शादी पिछले साल 22 दिसंबर को उदयपुर में धूमधाम से हुई थी।

हरियाणा चुनाव में BJP की जीत, कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनावों में BJP ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटों पर सफलता पाई। अन्य 5 सीटों पर निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version