Sanjana Jatav: राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस की सांसद संजना जाटव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जिला कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ले रही थीं, जिसमें जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के(Sanjana Jatav) अलावा जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चिकित्सा अधिकारी का फोन पर बात…
बैठक के दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वह फोन पर बात करने लगे। चिकित्सा अधिकारी को फोन पर बात करते हुए देख सांसद संजना जाटव को गुस्सा आ गया। उन्होंने लताड़ लगाते हुए अधिकारी से कहा, “वैसे तो आप हमारे फोन नहीं उठाते, लेकिन बैठक में फोन पर बात कर रहे हो।”सांसद ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर खाद मिले, ताकि कोई किसान खाद के लिए परेशान न हो। इसके अलावा, जल जीवन मिशन के काम समय पर पूरे हों, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।
किसानों के मुआवजे और जलापूर्ति पर जोर
सांसद संजना जाटव ने किसानों की खराब हुई फसलों के लिए मुआवजा उपलब्ध कराने और रबी की फसल हेतु पर्याप्त खाद की समय पर व्यवस्था करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान किया जाए। संजना जाटव ने कहा, “मेरा स्पष्ट मानना है कि राजनीति केवल भाषण देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाधान देने का संकल्प है। जनता के विश्वास और अपेक्षाओं को निभाते हुए मैं हर मंच पर उनकी सशक्त आवाज़ बनकर खड़ी रहूंगी।”