गृह रक्षा संगठन का 62वां स्थापना दिवस! जयपुर में जोशभरी मैराथन… 300 होमगार्ड्स ने लिया भाग!

62nd Foundation Day: गृह रक्षा संगठन के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जयपुर स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। (62nd Foundation Day)इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक, गृह रक्षा, संदीप सिंह चौहान ने भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मैराथन का रूट और नेतृत्व

मैराथन की शुरुआत गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र की कमांडेंट सुमन ढाका की अध्यक्षता में संसार चंद्र रोड से हुई। दौड़ ने अल्बर्ट हॉल, जेडीए सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, और पांच बत्ती जैसे प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए प्रशिक्षण केंद्र परिसर में समापन किया।

सप्ताहभर होंगे अन्य आयोजन

सुमन ढाका ने बताया कि इस साप्ताहिक उत्सव के तहत रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, और जिला स्तरीय परेड समारोह जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।

300 होमगार्ड्स ने लिया भाग

इस मैराथन में गृह रक्षा संगठन के अधिकारियों, कर्मचारियों, और लगभग 300 होमगार्ड स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई, जो संगठन की एकता और जोश का प्रतीक है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version