Home Rajasthan कचरे से बनेगी बिजली! हेरिटेज निगम ने उठाया बड़ा कदम, 350 करोड़...

कचरे से बनेगी बिजली! हेरिटेज निगम ने उठाया बड़ा कदम, 350 करोड़ के निवेश से प्रोजेक्ट का आगाज़

0

Jaipur Development: जयपुर। हेरिटेज निगम ने कचरे से बिजली बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का रास्ता साफ कर दिया है। (Jaipur Development)इस प्रोजेक्ट का संचालन जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी करेगी, जो करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

आज निगम मुख्यालय में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, जिंदल ग्रुप और पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा, जिंदल ग्रुप के फाइनेंस डायरेक्टर प्रणय कुमार और पावर फाइनेंस की लिसा रे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत सरकार का उपक्रम पावर फाइनेंस कार्पोरेशन इस प्रोजेक्ट के लिए 192 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देगा। हेरिटेज निगम इस प्रोजेक्ट में 66 रुपये प्रति टन की रॉयल्टी प्राप्त करेगा, जिससे हर महीने करीब 20 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत हेरिटेज निगम प्रतिदिन 1000 टन कचरा उपलब्ध कराएगा, जिससे प्रतिदिन 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह पहल न केवल ऊर्जा उत्पादन में सहायक होगी, बल्कि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने इसे जयपुर के विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version