नावां–सांभर झील में पक्षियों की लगातार हो रही मौत पर सांसद बेनीवाल ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि झील की देखरेख के लिए जिम्मेदार विभाग ही अपने कर्तव्यों में असफल है और यह सरकारी सिस्टम की पूरी विफलता को दर्शाता है।
“एनकाउंटर शुरू किए जाएं”
राज्य में बढ़ते अपराधों पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार बेबस नजर आ रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एनकाउंटर शुरू करने चाहिए, ताकि जनता में कानून का भय स्थापित हो सके।
सांसद ने बताया कि आने वाले महीनों में डीडवाना-कुचामन जिले में करीब 200 से 250 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें सड़कों, फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण जैसी परियोजनाएँ शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि कुचामन में अभय कमांड सेंटर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा।
बीकानेर में हुई आरएलपी रैली को सफल बताते हुए बेनीवाल ने कहा कि अब पार्टी केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। इसके लिए जल्द ही दिल्ली कूच किया जाएगा।
