Blood Donation: श्री श्याम सेवा समिति, मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान और राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी संस्था द्वारा गुर्जर की थड़ी में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 99 यूनिट रक्त संग्रहित और 300 लोगों की जांच हुई।
श्री श्याम सेवा समिति, मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान और राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी संस्था द्वारा गुर्जर की थड़ी स्थित राज नर्सिंग होम में रक्तदान एवं (Blood Donation)चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 99 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया और करीब 300 लोगों ने अपनी जांच कराई।
शिविर में चिकित्सकों की उपस्थिति
शिविर संयोजक डॉ. आजाद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. अंकित माथुर, डॉ. सुनील दंड, डॉ. विकास मित्तल, डॉ. अमिता अग्रवाल, डॉ. सागर सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. पियूष और डॉ. पी. एन. व्यास सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों की सेवाएं
श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य रोशन पुरोहित, दीपचंद जी, रामकुमार जी, सोहन कुमावत, मुकेश सिंह, अजय, सुशील सैन, R D स्वामी, अशोक जी, जय करण और चारण ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आंख, नाक, गला, कान, फिजियोथेरेपी, डाइटीशियन और एक्यूप्रेशर की जांच की गई। उपस्थित लोगों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।
