जयपुर गोलीकांड ने खोली पुलिस की पोल, हिस्ट्रीशीटर खुलेआम घूमता रहा, फिर चली गोली

Jaipur Firing

Jaipur Firing: जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। बहन की शादी की तैयारियों में जुटे एक युवक को हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गंगापोल इलाके की है। सुबह करीब 9 बजे बबलू महावर (30) अपने घर के बाहर बैठा था। तभी बाइक पर सवार हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा अपने (Jaipur Firing)एक साथी के साथ वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग कर दी। गोली बबलू की जांघ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

असल निशाना कोई और था, चूक गया हमलावर

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि मेहरा का असली निशाना बबलू का चचेरा भाई अजय था। अजय ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन गोली बबलू को जा लगी। घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया।

घायल बबलू की बहन की 6 फरवरी को शादी है। घर में जहां कुछ घंटे पहले शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं गोलीकांड के बाद मातम पसर गया। परिजन सदमे में हैं और अस्पताल में बबलू की हालत पर नजर रखे हुए हैं।

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और घायल के परिजन ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि रवि मेहरा ने 15 दिन पहले भी इलाके में हवाई फायरिंग की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, दर्जनों मुकदमे दर्ज

थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी रवि मेहरा सुभाष चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में 15 और सुभाष चौक थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ब्रह्मपुरी थाने के SI जगदीश नारायण को जांच सौंपी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली

लगातार आपराधिक रिकॉर्ड के बावजूद खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पहले की शिकायतों पर कार्रवाई होती, तो यह गोलीकांड टल सकता था।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या पुलिस इस बार समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर पाएगी, या इलाके में दहशत का साया यूं ही बना रहेगा?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version