Home Politics गजेंद्र सिंह शेखावत का डोटासरा पर तीखा हमला…”अभी तो परतें उघड़ना शुरू...

गजेंद्र सिंह शेखावत का डोटासरा पर तीखा हमला…”अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुई हैं, नेताओं के कॉलर तक आंच पहुंचेगी”

0
Gajendra Singh Shekhawat

Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान की राजनीति में पेपर लीक का मसला समय-समय पर चर्चा में आता रहता है। इस बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat)ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा, “डोटासरा जी से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुई हैं। थोड़े दिन रुक जाइए, जब आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तब बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे।”

‘अपने गिरेबान में जरूर झांकना चाहिए’ – शेखावत

शेखावत ने कहा कि डोटासरा को किसी भी तरह का बयान देने से पहले कांग्रेस के पिछले 5 सालों के शासनकाल में हुए हालात को देखना चाहिए। उस समय आरपीएससी में नेताओं के दबाव में पेपर लीक के मामले सामने आए थे, जो अब खुलकर जनता के सामने आ रहे हैं। शेखावत ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

“अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुई हैं”

पेपर लीक मामले पर अपनी बात रखते हुए शेखावत ने मीडिया से कहा, “हम बार-बार कहते थे कि किस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरपीएससी के तहत पेपर लीक का नंगा नाच नेताओं के संरक्षण में हुआ। अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुई हैं, और जब नेताओं के कॉलर तक आंच पहुंचेगी, तब उनके बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे।”

हरियाणा चुनाव पर शेखावत का बयान

केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा चुनाव पर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का रुझान स्पष्ट था कि वे राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा फिर से हरियाणा में सरकार बनाएगी, क्योंकि आज सुबह से मतदान के दौरान भाजपा समर्थकों की उपस्थिति भारी रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version