फर्जी पुलिस अफसर बनकर महिलाओं को फंसाने वाला ब्लैकमेलर गिरफ्तार, अश्लील वीडियो से करता था ब्लैकमेल

0
Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News: दौसा पुलिस ने सवाई माधोपुर निवासी रमन लाल मीणा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को जाल में फंसाता, फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता। (Rajasthan Crime News)पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली और अलवर समेत कई जिलों की करीब 40 महिलाओं को ठगा और लाखों रुपये वसूले

बातों में उलझाकर बनाता था अश्लील वीडियो

दौसा एसपी सागर राणा ने बताया कि 30 जनवरी 2025 को एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला के अनुसार, मार्च 2024 में उसे अनजान नंबरों से कॉल और मैसेज आने लगे। युवक ने खुद को उसका परिचित बताकर धीरे-धीरे विश्वास में लिया और उसे वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में युवक ने वीडियो कॉल पर महिला की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।

महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये

महिला ने बताया कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रुपये फोन-पे के जरिए ट्रांसफर करवाए। लेकिन, पैसे मिलने के बाद भी वह उसे बार-बार धमकाता रहा और अश्लील वीडियो भेजकर डराने लगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कई महिला कर्मचारियों को इसी तरह जाल में फंसाकर लाखों रुपये वसूले। कई महिलाएं पैसे देने के लिए अपने गहने बेचने तक को मजबूर हो गईं

फर्जी आईडी के जरिए करता था दोस्ती

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को पुलिस अधिकारी बताता। वह 25-40 साल की महिलाओं से दोस्ती करता और धीरे-धीरे उनके परिवार और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करता। इसके बाद वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू करता और फिर वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें उकसाता। स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लेता और फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करता

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सवाई माधोपुर के काजी कुण्डली नम्बर 1 निवासी रमनलाल मीणा उर्फ नरेंद्र मीणा पुत्र छुटटन लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version