Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने वहाँ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शहर में बने नए सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान डोटासरा ने बीजेपी (Rajasthan Politics)नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मची।
“मैं मतदाताओं पर घमंड करता हूँ”
मंच से डोटासरा ने राठौड़ के उस बयान का कड़ा उत्तर दिया जिसमें उन्हें घमंडी कहा गया था। डोटासरा ने कहा, “हाँ मैं घमंड करता हूँ — लेकिन मैं अपने लक्ष्मणगढ़ के मतदाताओं पर घमंड करता हूँ और हमेशा करूँगा।” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि वे राठौड़ की तरह नहीं हैं जिन्हें चुनाव हारने के बाद विदेशों में या दूसरे राज्यों में ‘फरारी’ भरनी पड़े।
“मैं आपकी तरह नहीं हूं, जिसे चुनाव हारने के बाद पांच साल तक बिहार और दूसरे राज्यों में जाकर फरारी बितानी पड़े।” — गोविंदसिंह डोटासरा
बीजेपी पर हमला — “ये बेईमान और झूठे लोग हैं”
अपने भाषण में डोटासरा ने बीजेपी की विचारधारा पर भी तीखे शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP की रणनीति लोगों में दरार डालने, झूठ फैलाने और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करने की है। डोटासरा ने कहा कि उनकी पार्टी की विचारधारा प्यार, भाईचारा और सर्वांगीण विकास पर आधारित है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
- पंचायत समिति प्रधान: मदन सेवदा
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष: सुनीता गिठाला
- लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष: मुस्तफा कुरैशी
- अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता
