सीमेंट-बालू से शव ढककर, बोरे में डालकर फेंकी लाश, मेरठ से भी अधिक डरावना मर्डर!

Delhi Seema Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक नामी प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया। (Delhi Seema Murder Case) पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह (47) ने अपनी पत्नी सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक किया और सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर उसे जमाया। इसके बाद शव को एक नाले में फेंक दिया गया। महिला के शव की शिनाख्त उसकी नाक में पहनी नोज पिन के आधार पर की गई।

गुमराह करने की कोशिश, फिर गिरफ्तारी

हत्या के बाद अनिल ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की और कहा कि उसकी पत्नी वृंदावन गई हुई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और सबूतों की कड़ियाँ जुड़ने पर मामला सामने आ गया। जांच में अनिल का एक साथी शिवशंकर भी शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

20 साल पुराना रिश्ता, दो बेटे

सीमा सिंह और अनिल की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटे हैं एक 17 साल का और दूसरा 6 साल का। कुछ समय से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। अनिल अपनी मां के साथ गुरुग्राम स्थित फार्महाउस में रहता था, जबकि सीमा दिल्ली के द्वारका स्थित एक कोठी में अपने बेटे के साथ रहती थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version