दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में 20 लोग दबे, चिल्लाते रहे लोग, सहमे चश्मदीद

Delhi building collapse

Delhi building collapse : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। (Delhi building collapse )डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 2:50 बजे मकान गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि इमारत पूरी तरह से ढह चुकी थी और कई लोग मलबे में दबे हुए थे।

अब तक 8 से 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है ताकि मलबे में दबे लोगों का पता लगाया जा सके।

तेज बारिश और आंधी से प्रभावित हुआ शहर

शुक्रवार रात को दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश और आंधी-तूफान ने राजधानी के कई हिस्सों को प्रभावित किया। अधिकारियों का मानना है कि खराब मौसम भी इमारत गिरने की एक संभावित वजह हो सकता है, हालांकि अभी तक इस हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पिछले हफ्ते भी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार आंधी के चलते गिर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए थे  फिलहाल मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश जारी है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे की असली वजह क्या थी, यह जानने के लिए पुलिस और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version