सैकड़ों यात्रियों की सांसें थमीं, टेकऑफ के बाद एयर इंडिया फ्लाइट के इंजन से उठीं लपटें, सभी सुरक्षित निकाले गए

Emergency Landing

दमकल की टीमों ने आग बुझाई

लैंडिंग के साथ ही यात्रियों को इमरजेंसी एग्ज़िट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमों ने इंजन में लगी आग पर शीघ्र काबू पाया। एयरपोर्ट ऑपरेशंस, सुरक्षा और मेडिकल टीमों ने समन्वित तरीके से रिस्पॉन्स दिया। एयरलाइन और एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान और सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।

किस तरह टला बड़ा हादसा—मानक सुरक्षा प्रक्रियाएँ

  • इंजन अनियमितता के संकेत पर कॉकपिट अलर्ट सक्रिय।
  • पायलट ने ATC को मेडे/पैन-पैन स्तर का संदेश देकर प्राथमिकता लैंडिंग मांगी।
  • एयरफील्ड फायर सर्विसेज पूर्वतैयारी के साथ रनवे पर तैनात—लैंडिंग के साथ फोम/एजेंट डिस्पैच।
  • यात्रियों की सुरक्षित निकासी के लिए इमरजेंसी स्लाइड/एग्ज़िट प्रक्रिया लागू।

आगे की जांच—तकनीकी टीम करेगी कारणों का पता

विमान को टेक्निकल बे में खड़ा कर इंजीनियरिंग व सेफ्टी ऑडिट शुरू किया गया है। प्राथमिक जांच में इंजन संबंधित फॉल्ट की आशंका जताई जा रही है। विस्तृत कारण DGCA/एयरलाइन इनक्वायरी के बाद स्पष्ट होंगे। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बुकिंग/कस्टमर सपोर्ट से संपर्क में रहें। वैकल्पिक फ्लाइट विकल्प और रिफंड/रीबुकिंग सहायता प्रदान की जा रही है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version