ED की रडार पर ‘राजनीतिक रियल एस्टेट राजा’, मुकेश मनवीर उर्फ़ महावर की लक्ज़री धोखाधड़ी खुली

Debock Group

Debock Group: Debock Group के मालिक मुकेश मनवीर सिंह पहले मुकेश महावर के नाम से जाने जाते थे और शिवसेना से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। (Debock Group)नाम बदलकर नई पहचान अपनाने वाले मुकेश ने आर्थिक फ्रॉड की मोटी रकम को रियल एस्टेट में निवेश करना शुरू किया।

100 करोड़ से ज्यादा की रकम का रियल एस्टेट में निवेश

ईडी जांच में सामने आया है कि मुकेश ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को विला, हाउसिंग स्कीम, होटल, रिसॉर्ट और वेडिंग बैंक्वेट हॉल खरीदने में लगाया। टोंक रोड, चाकसू क्षेत्र में एक भव्य बहुमंजिला आवासीय परियोजना की भी योजना बनाई गई थी।

लोकसभा चुनाव में भी आजमाया था भाग्य

मुकेश महावर ने 2019 लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर सीट से शिवसेना के तीर-कमान चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान प्रचार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी पहुंची थीं। हालांकि उन्हें केवल 4900 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

ईडी को छापे में मिले करोड़ों के सबूत

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर स्थित घर और ऑफिस से 78 लाख रुपये नकद और कई महंगे दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा चार लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं:

  • Rolls Royce
  • Bentley
  • Land Cruiser
  • Mercedes G-Wagon Brabus

ईडी की कार्रवाई में यह बात भी सामने आई कि मुकेश द्वारा खरीदी गई संपत्तियों और कारों का मूल्यांकन कई करोड़ रुपये में है। जांच अब आगे की कड़ियों को जोड़ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version